शाहपुरा क्षेत्र में कोल्ड चेन मेंटेनेंस का होगा समुचित प्रबंधन

305

संवाददाता भीलवाड़ा। सेटेलाइट चिकित्सालय में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी व शाहपुरा क्षेत्र में कोल्ड चेन मेंटेनेंस के लिए बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भी अलग से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। दोनो बैठकों में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सचिव व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने शाहपुरा क्षेत्र में समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये तथा निरीक्षण भी किया।
इस बैठक में विश्व स्वास्थ संगठन के प्रतिनिधि डॉ. स्वाति मित्तल, जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जैन मौजूद रहे। बैठक में आरसीएचओ डा. गोस्वामी ने टीकाकरण के दौरान प्रतिकूल घटनाओं से प्रबंधन हेतु चयनित वार्ड स्थापित किए जाने हेतु जानकारी दी। उन्होंने सेटेलाइट चिकित्सालय में इसके लिए अभी से सारी व्यवस्थाएं करने को कहा। जिला परिवहन अधिकारी त्यागी को शाहपुरा क्षेत्र सहित बनेड़ा, गुलाबपुरा, जहाजपुर, हुरडा, फुलिया कला क्षेत्र में इंसुलेटेड कोल्ड स्टोरेज वाहन सहित कोविड-19 परिवहन हेतु वाहन, एंबुलेंस की जानकारी 10 तारीख तक उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। बैठक में टीकाकरण के कार्य को राष्ट्रीय कार्य मानते हुए विशेष टीम का गठन किया जाकर क्रियान्विति करने का निर्णय लिया गया।
पीएमओ डा. अशोक जैन ने बताया कि कोरोना की टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन प्राप्त होते ही शीघ्रातीशीघ्र राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत निशुल्क लगाई जाए इस हेतु तैयारियां की जा रही है। आज ही शाहपुरा ब्लॉक मुख्यालय पर चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की बैठक उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला के साथ आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रबंधन हेतु निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।