ड्यूटी पर जाने के बजाए CRPF के 59 कोबरा कमांडोज घर रवाना हुए, जांच के आदेश

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पूरी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कैसे इन जवानों ने एक साथ गायब होने का निर्णय किया। सारे जवान बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं।

0
629

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 59 कोबरा कमांडोज के एक साथ ड्यूटी से गायब होने का एक मामला सामने आया है। यह घटना मुगलसराय स्टेशन की है। जहां जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक प्रशिक्षण केन्द्र में पांच सप्ताह का बेसिक प्रशिक्षण ले कर वापस लौट रहे कोबरा कमांडोज अपने 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय जाने की बजाए अचानक अपनी यात्रा समाप्त करके अपने अपने घरों की ओर जाने का निर्णय किया।

सीआरपीएफ और कमांडो बटालियन फॉर रेजोयूल्ट एक्शन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इन जवानों को गया स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय में आज पहुंचना था। यहां उनकी बिहार में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए आगे की नियुक्ति की जानी थी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु कमाडोंज के साथ ही यात्रा करने वाले प्रशिक्षकों और हवलदारों से इस बारें में सपर्क किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पूरी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कैसे इन जवानों ने एक साथ गायब होने का निर्णय किया। सारे जवान बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं।

CRPF के PRO ने दी सफाई:

पीआरओ ने बयान जारी कर कहा कि ट्रेनी कमांडोज 5 फरवरी को सियालदेह एक्सप्रेस से जम्मू से गया जाने वाले थे। खराब मौसम के चलते 1 फरवरी को ही इन्हें जम्मू भेजा गया। इसके बाद इन्हें तय प्रोग्राम से पहले ही 2 फरवरी को ट्रेन में बैठा दिया गया। बयान के मुताबिक, तय तारीख से पहले गया पहुंचने की संभावना के चलते इन ट्रेनी कमांडोज ने अफसरों की मंजूरी के बगैर शनिवार-रविवार का वक्त घर पर बिताने का फैसला कर लिया। उन्होंने यह गलत कदम उठाया है। इस मामले की डिपार्टमेंट पड़ताल कर रहा है।

ये भी पढ़ें: