झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि सीएम दास जल्द नए विवाद में घिर सकते हैं। दरअसल, ये वीडियो 7 जुलाई का है, जब वो जमशेदपुर के बह्म लोक धाम में ‘गुरु महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दास का लोगों ने जमकर स्वागत किया। यही नहीं उन पर फूल-मालाएं बरसाई गई।
वीडियो में रघुबर दास एक बड़ी-सी थाल में पैर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। थाली में गुलाब के फूल की पंखुडियां पड़ी हुई है और महिलाएं उनके पैर को जल से धो रही है। उनका यह वीडियो विपक्ष को विरोध करने का नया मुद्दा उपलब्ध करवा सकता है। इस कार्यक्रम में शरीक होने से पहले रघुबर दास ने अपने ट्वीटर पर भी एक तस्वीर शेयर की थी।
Women wash feet of #Jharkhand CM Raghubar Das on a ‘Guru Mahotsav’ event on July 7@ArvindKejriwal @msisodia
— Kunal Sehgal 🇮🇳 (@iambeingkunal) 9 July 2017
योगी ने भी मनाया गुरु पूर्णिमा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मठ पहुंच चुके हैं। यहां पर योगी आदित्य नाथ के लिए एक सिंहासन लगवाया जाएगा। इस आराम दायक सिंहासन पर बैठकर योगी अपने शिष्यों को आशीर्वाद और ज्ञान देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी गोरखनाथ मंदिर में महंत की भूमिका निभा रहे हैं।
अप्रैल महीने में योगी ने नवरात्र के अवसर पर पूरे नौ दिनों के व्रत रखे थे और नवमी वाले दिन उन्होंने कन्याओं को भोजन कराकर उनका पूजन भी किया था। इसके बाद अब फिर से योगी महंत के रूप में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं, जहां पर वे अपने शिष्यों को ज्ञान देंगे।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- बैल नहीं खरीद सका किसान तो बेटियों को हल से जोड़कर जोतने लगा खेत, देखें तस्वीरें
- हिंदी टाइपिंग वालों को ISRO दे रहा है नौकरी का शानदार मौका
- फिरोज से शादी के बाद भी थे इंदिरा गांधी के लव अफेयर!
- दार्जिलिंग हड़ताल: भूख से परेशान लोग लूट रहे खाना, युवक की हत्या के बाद फिर भड़की हिंसा
- जयललिता के रिट्रीट होम में हो रही हैं रहस्यमयी मौतें
- पाक खिलाड़ी जमान ने किया खुलासा, चैम्पियंस टॉफी में बुमराह-विराट ने की थी स्लेजिंग
- बजरंगी भाईजान की इस एक्ट्रेस को 2 साल जेल