गुरु महोत्सव में CM रघुबर दास ने महिलाओं से धुलवाएं पैर, देखें VIDEO

वीडियो में रघुबर दास एक बड़ी-सी थाल में पैर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। थाली में गुलाब के फूल की पंखुडियां पड़ी हुई है और महिलाएं उनके पैर को जल से धो रही है।

445

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि सीएम दास जल्द नए विवाद में घिर सकते हैं। दरअसल, ये वीडियो 7 जुलाई का है, जब वो जमशेदपुर के बह्म लोक धाम में ‘गुरु महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दास का लोगों ने जमकर स्वागत किया। यही नहीं उन पर फूल-मालाएं बरसाई गई।

वीडियो में रघुबर दास एक बड़ी-सी थाल में पैर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। थाली में गुलाब के फूल की पंखुडियां पड़ी हुई है और महिलाएं उनके पैर को जल से धो रही है। उनका यह वीडियो विपक्ष को विरोध करने का नया मुद्दा उपलब्ध करवा सकता है। इस कार्यक्रम में शरीक होने से पहले रघुबर दास ने अपने ट्वीटर पर भी एक तस्वीर शेयर की थी।

योगी ने भी मनाया गुरु पूर्णिमा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मठ पहुंच चुके हैं। यहां पर योगी आदित्य नाथ के लिए एक सिंहासन लगवाया जाएगा। इस आराम दायक सिंहासन पर बैठकर योगी अपने शिष्यों को आशीर्वाद और ज्ञान देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी गोरखनाथ मंदिर में महंत की भूमिका निभा रहे हैं।

अप्रैल महीने में योगी ने नवरात्र के अवसर पर पूरे नौ दिनों के व्रत रखे थे और नवमी वाले दिन उन्होंने कन्याओं को भोजन कराकर उनका पूजन भी किया था। इसके बाद अब फिर से योगी महंत के रूप में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं, जहां पर वे अपने शिष्यों को ज्ञान देंगे।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)