इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमेन का क्लब सदस्यो ने किया स्वागत

249
वृद्धाश्रम का दौरा करवाते हुए रंग रीगन के लिए दिया आर्थिक सहयोग
हनुमानगढ़। समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक(309)की चेयरमेन  सुषमा ग्रोवर का शनिवार को क्लब सदस्यो द्वारा स्वागत किया गया।क्लब की अध्यक्ष आशा गोयल ने क्लब द्वारा  किये जा रहे पौधरोपण,मदरकेयर,जननी सुरक्षा,अनाथ बच्चो व वृद्धाश्रम में सहयोग जैसे सामाजिक सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।स्वागत कार्यक्रम के पश्चात क्लब सदस्यो द्वारा डिस्ट्रिक चेयरमेन सुषमा ग्रोवर को टाउन स्थित वृद्धाश्रम का दौरा करवाया गया।इस दौरान क्लब सदस्यो ने वृद्धाश्रम के रंग रोगन के लिए आर्थिक सहयोग वृद्धजनों को आवश्यक वस्तुए प्रदान की।क्लब अध्यक्ष सुषमा ग्रोवर ने बताया कि इनरव्हील क्लब जो कि महिलाओं की एक संस्था है जरूरतमंद लोगो के सहयोग के लिए हमेशा त्तपर रहती है।उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा बुजुर्गो की देखभाल करते हुए उनकी जरूरतों का ध्यान रखने का प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमे हनुमानगढ़ क्लब खरा उतरा है।क्लब की पूर्व अध्यक्ष सुमन चावला व मंजुला गर्ग ने बताया कि हमने समय समय पर वृद्धाश्रम का दौरा कर जरूरत के अनुसार सहयोग किया है और आज वृद्धाश्रम को रंग रोगन की जरूरत थी जिसे देखते हुए रंग रोगन का सामान व आर्थिक सहयोग दिया गया है।इस दौरान क्लब कोषाध्यक्ष डेजी,उषा बंसल,एडिटर सुमन चावला,चंदन ज्योति,सचिव नीतू सिंगला,गरिमा गुप्ता आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।