वृद्ध आश्रम में क्लब के सदस्यों ने पहुंचकर वृद्धजनों के लिए खाद्य सामग्री भेंट की

0
149

हनुमानगढ़। टाउन की वूमेन पावर क्लब द्वारा आज टाउन के श्री अरोड़वंश सभा द्वारा संचालित अपना घर वृद्ध आश्रम में क्लब के सदस्यों ने पहुंचकर वृद्धजनों के लिए खाद्य सामग्री ( फल, बिस्कुट, ब्रेड, दूध, मिठाई ) भेंट की ।  इस मौके पर रितिका छाबड़ा ने बताया टाउन की जागरूक महिलाओं द्वारा वूमेन पावर क्लब का गठन वेलफेयर के उदेश्य से किया गया है । जो समाज हित में अपने कार्य करता है उन्होंने बताया क्लब की सदस्यों द्वारा फाटक गौशाला में बेसहारा, बीमार एक्सीडेंटल गोवंश की भी सेवा में अपना पूर्ण सहयोग करती है व साथ ही आज हम वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ उनकी खुशियों को बांटा, उनसे आशीर्वाद लिया । इस मौके पर वर्षा करमचंदानी ने बताया वूमेन पावर क्लब के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों के साथ 15 अप्रैल 2023 वार शनिवार को शाम 4:00 से 5:15 बजे तक श्री सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा व समय-समय पर वृद्धजनों के साथ अमृतवाणी, भजन कीर्तन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी क्लब सदस्य मनाएंगी ताकि इन वृद्धजनों को किसी प्रकार का कोई एहसास ना हो कि हमारे परिवार द्वारा हमें  वृद्धाश्रम में छोड़ दिया । इस मौके पर रितिका छाबड़ा, वर्षा करमचंदानी, भूमि बाबानी, किरण नागपाल, पिंकी मक्कड़, गजल करमचंदानी, विमला जाखड़, रिया डोडा, रेनू गर्ग आदि उपस्थित रही ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।