कड़कड़ाती सर्दी में बना क्लब भटनेर हमदर्द।

0
285
हनुमानगढ़। सेवा ही परम् धर्म है । इसी भवना को ध्यान में रखते हुए ,कड़कड़ाती सर्दी में रात को खुली छत के नीचे ठूठरे रहे बेसहारा और जरूरतमन्दो के लिए बना लायन क्लब भटनेर हमदर्द ।प्रोजेक्ट चेयरमैन क्लब सचिव लायन विशाल छाबड़ा ने झुग्गी झोपड़ी में जाकर लोगों को ओढ़ाए कंबल।इस अवसर पर लायन अतुल गुम्बर ने कहा आज हमने बढ़ती ठंड में जरूरत मन्द लोगो को ढूंढ कर सर्दी से बचाने के लिए कम्बल का वितरण किया है । यह क्लब के लिए गर्व की बात है।जॉन चेयरमैन लायन नरेश मेहन ने कहा सेवा परोपकार और दुखी जरूरतमंदों की सहायता करना क्लब का प्रथम कर्तव्य है। सेवा हृदय और आत्मा को पवित्र करती है। लायन क्लब  भटनेर यह पवित्र कार्य बखूबी से कर रहा है।इस अवसर पर लायन अरुण खुराना व बी पी तयगी ने कहा सेवा करने मे भी एक अलग से आनंद महसूस होता है व दिल को सन्तुष्टि मिलती हैं। अंत मे लायन दिवेश नागपाल ने सभी लायन पदाधिकारियो को साधुवाद दिया ।। जिन्होंने ठिठुरती सर्दी की सर्द रात में जरूरतमन्दो को ढूंढ-ढूंढ कर कम्बलों का वितरण किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।