क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन की बैठक आयोजित

141

हनुमानगढ़। क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन की बैठक जंक्शन के गुरूद्वारा सिंघ सभा में वरिष्ठ सदस्य रामचन्द्र महाजनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा समाजिक क्षेत्र में कार्य करने की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा आगामी नई कार्यकारणी के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व में बनी समस्त कार्यकारणी को सर्वसम्मति से भंग करते हुए सभी सदस्यों द्वारा जल्द ही आम सभा की बैठक रखने का निर्णय लिया जायेगा। बैठक में संरक्षक सरदारी लाल मिड्ढ़ा, सुभाष नारंग, राजू मदान, टोनी गुप्ता, जगदीश मिड्ढ़ा, सतीश नारंग, हेमंत दावड़ा, आशु गुप्ता, ललित जोहरी, रविंद्र गुंबर, प्रवीण गोयल, मुरारी लाल मिढा, राकेश मिढा ,मनोज अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, रवि खुगर, विजय गजरा, श्यामलाल गजरा, प्रदीप नारंग, भगवानदास अरोड़ा, विजय नारंग, संदीप नारंग, कोडाराम सारस्वत, जगन मनोहर जुनेजा, रंगीला बतो जोहरी, राजेश मोहता, तिलक अरोड़ा, गोरा मित्तल ,दिवेश नागपाल, गिरधारी सुमरानी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।