हनुमानगढ़ में बंद पूर्णता रहा सफल, व्यापारी एवं दुकानदारों ने दिया समर्थन

0
394

कृषि जिंसों सहित सब्जी मंडियों में भी  नहीं हुई बोली।
किसान नेताओं ने व्यापारियों और दुकानदारों का जताया आभार।

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा  के आह्वान पर भारत बंद के तहत  आज  हनुमानगढ़ जंक्शन टाउन की धान मंडी एवं बाजार पूर्णता बंद रहा और किसानों के सर्मथन में शुक्रवार को बाजार बंद सफल रहा। शुक्रवार को प्रातः 08 बजे से ही किसान,मजदूर व व्यापारी किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,किसान नेता रघुवीर वर्मा  व्यापारी नेता बबलू सोनी अमरेंद्र मान सहित अन्य किसान व्यापारी नेताओं की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में जंक्शन भगत सिंह चैक पर पहुंच गये भगत सिंह चौक के पास बीच सड़क पर ही बैठकर सभा करनी शुरू कर दी बंद के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,किसान नेता रघुवीर वर्मा,व्यापारी नेता बबलू सोनी,अमरेंद्र मान,महावीर शर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कानूनों के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए कहा कि यह तीनों काले कानून किसान को किसान की जमीन पर कार्य करने की स्वतन्त्रता छीन लेगे। और मजदूर  मजबूरी से भी वंचित हो जाएंगे वही किसान नेता डॉक्टर सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ और रघुवीर वर्मा ने कहा कि किसान अपनी इच्छा से न तो फसल बो पायेगा और न ही फसल के दाम ले पायेगा यह तीनो काले कानून किसान मजदूर और छोटे व्यापारियों को काॅपरेटस का गुलाम बनाने की साजिश केन्द्र की मोदी सरकार अपने आका काॅरपेटस अंबानी अदानी के कहने पर कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सिर पर सत्ता का नशा इतना बढ़ गया है कि वह काॅरपेटस के इशारों पर महगाई को चैगुने स्तर पर ले जा रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार की मनमानी को अब आमजन समझ चुका है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है आज का बाजार बंद। इस मौके पर किसान मजदूर एवं व्यापारी नेताओं ने एक सुर में कहा कि जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं होते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून नहीं बनता  तब तक यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी और आगे भी संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा वाहन किया जाएगा उसको इलाके में पूरी तरह से लागू किया जाएगा ।इस मौके पर आमिर खान,महेंद्र शर्मा,वीएस पेंटर,राधा सिंह खोसा,मनदीप सिंह खोसा,तरसेम सिंह,वलिशेर,रिछपाल सिंह,रामप्रताप भांभू,दारा सिंह,सुखप्रीत सिंह,सुल्तान खान , वारिस अली,धनराज, मंटू मंडल राकेश सहारण,अल्लादित्ता,वेद मक्कासर ,सुरेश स्वामी, सहित भारी संख्या में किसान मजदूर एवं व्यापारी मौजूद रहे। इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन सीआई नरेश गैरा टाउन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ की अगुवाई में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।