निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर समापन समारोह।

136

हनुमानगढ़। नवज्योति विशेष शिक्षा महाविद्यालय में आज तीन दिवसीय निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का समारोह पूर्वक समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुमित रणवां सभापति नगरपरिषद हनुमानगढ थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नवनीत शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हनुमानगढ़ गुरदयाल जी थिंद हेमन्त गोयल समाजसेवी डॉ दलीप यादव जी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अनुराग बिस्सू प्राचार्य एस जी एन खालसा कॉलेज नरेश कुमार विकास जी आदि उपस्थित रहें। सभापति सुमित रिणवां जी ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है।उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का उपकरण मिलने से जा उनके चेहरों पर खुशी झलकती है वह देखते ही बनती है।

उप निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, हनुमानगढ श्री विक्रम शेखावत जी ने बताया कि इस शिविर में करीब 750 विशेष योग्यजन व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया और इस शिविर का लाभ उठाया गया जिसमें 300 से अधिक ट्राई साइकिल 100 से अधिक व्हील चौयर 200 से अधिक हियरिंग एड 100 से अधिक बैसाखी और 200 से अधिक विकलांग व्यक्तियों ने कृत्रिम अंग लगाकर अपने जीवन को आसान बनाया है। उपस्थित अतिथियों द्वारा इस शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर से जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर से आए डॉक्टर टीम एवं समाजसेवियों को बैग व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक भीष्म जी कौशिक  डॉ पायल गुम्बर गुरु गोबिन्द सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा भारत भूषण जी, मलकीत सिंह मान भारतेन्दु सैनी डॉ रेखा जुनेजा डॉ ललित सोनी, नवज्योति परिवार आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।