समर कैंप ट्रेनिंग ट्रैक – 2023 का समापन समारोह मनाया

0
297

हनुमानगढ़। मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैंप ट्रेनिंग ट्रैक – 2023 का समापन समारोह तथा मेधावी छात्र अभिनंदन बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिसेज शिमर राजस्थान 2023 पूनम गिदवानी स्कूल व्याख्याता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जयपुर, लायंस क्लब हनुमानगढ़ अध्यक्ष मोहित बलाडिया ,एसबीए पब्लिकेशन जयपुर के प्रवीण सिंगला , कॉन्सेप्ट क्लासेस हनुमानगढ़ के सतनाम सिंह खोसा ,माइ चॉइस ड्रेसेस के मुकेश अरोड़ा व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबली के वाइस प्रिंसिपल तरुण कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके अतिथियों एवम निदेशक मलकीत सिंह मान व प्रिंसिपल नीरज नागपाल  ने की। बच्चों ने स्केटिंग ,डांस आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग ,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट स्पोकन इंग्लिश, हैंडराइटिंग इत्यादि स्किल्स का प्रदर्शन किया।

निदेशक मलकीत सिंह ने बताया कि विद्यालय समय समय पर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीस का आयोजन करता ही रहता है और संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनमें कलात्मकता को बढ़ावा देना है। 13 दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न स्किल्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया जो भविष्य में उनके काम आएंगे समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रखना भी था। मिसेज सिमर राजस्थान पूनम गिद्वानी ने बताया की आज जिस मुकाम पर हैं वह सब इस प्रकार की एक्टिविटीज में भाग लेने का नतीजा है। मालवा एवम सचखंड विद्यालय का 2022-23 का कक्षा आठवीं राजस्थान बोर्ड , दसवीं सीबीएसई तथा बारहवीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम अति उत्तम रहा है जिनमें अव्वल आए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।

समर कैंप भाग लेने वाले सभी  प्रतिभागियों को तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के बच्चों को सर्टिफिकेट व सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए अंत में आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रिंसिपल नीरज नागपाल तथा श्रीमती गुरपाल कौर ने  आए हुए समस्त अतिथि गणों , शिक्षकों तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालय समिति के श्री एस के गुप्ता, कोच हरवीर सिंह , रंजीत सिंह ,जसकरण सिंह , श्रीमती हरिता सहगल ,श्रीमती अंजना शर्मा , अनिता सोनी, अंजलि, तनु नारंग , ज्योति सेठी, मुस्कान नागपाल   आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।