छठ पर्व पर सफाई, नहर में पानी, पुलिस जाब्ता व लाईटिंग की व्यवस्था करवाने की मांग

0
416
????????????????????????????????????

हनुमानगढ़।  मिथिला सेवा समिति व श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति हनुमानगढ़  के नेतृत्व में टाउन व जंक्शन के पूर्वाचल समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को छठ पर्व पर सफाई, नहर में पानी, पुलिस जाब्ता तथा लाईटिंग व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर समिति अध्यक्ष बलदेवदास, श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति प्रवक्ता प्रदीप पाल, कमेटी प्रभारी केशवपाल, संगठन मंत्री राधेश्याम गुप्ता,  अनिल गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पूर्वाचल वासियों का मुख्य त्यौहार छठ पर्व 20 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। हमारे जिले मे लगभग 25 हजार परिवार निवास करता है। यह त्यौहार अनिवार्य रूप से नदी व नहरों में खड़े होकर मनाया जाता है। इससे पूर्व नहरों व नदियों की व उसके आस-पास के घाट की पूर्वांचल वासियों द्वारा यथा सम्भव सफाई की जाती है। श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति के प्रवक्ता ने बताया कि जिले में प्रशासन का छठ पर्व के तहत व्यवस्थाओं मे भरपूर सहयोग मिलता है। हर वर्ष समिति प्रशासन के सहयोग से सार्वजनिक कार्यक्रम भी करती है। इस वर्ष प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन के अनुसार हमारी समिति कोई सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी। खास बात यह है कि कोविड-19 को देखते हुए उपस्थित लोगों को सेनिटाईज करने का कार्य समिति करेगी। समिति ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि नहरों की साफ-सफाई के अभियान को इस महापर्व के द्वारा विशेष रूप से पालन किया जाता है। समिति ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर 20 से 21 को कोहला नहर (एचएमएच) टाउन व जंक्शन में खुंजा नहर में पानी की उचित व्यवस्था करने की मांग उठाई है। वहीं नगरपरिषद से सफाई व लाईट, पुलिस व्यवस्था की मांग की है।  मिथिला सेवा समिति के रिंकू मिश्रा व  श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति प्रवक्ता प्रदीप पाल ने बताया कि जंक्शन में खुंजा नहर पर अधूरे पड़े घाट निर्माण भी जल्द किया जाए, ताकि पूर्वाचल समाज के लोग छठ पर्व आसानी से मना सके। उन्होंने बताया कि करीब 900 फीट घाट का निर्माण होना अभी बाकी है। हालांकि इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं समाज के लोगों ने प्रशासन को आश्वसत करवाया कि नहरों में पूजा सामग्री की कोई भी वस्तु नहर में नहीं डाली जाएगी। समाज के लोग कोरोना गाइडलाइन व अन्य आदेशों की पालना अवश्य की जाएगी। साथ ही कलेक्टर के मार्फत सीएम और पीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। समिति के प्रवक्ता प्रदीप पाल ने बताया कि 20 अक्टूबर 2019 को वार्ता में जिला प्रशासन से लिखित समझौता हुआ कि 900 फुट का सर्वे करवाकर 1 माह में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। लेकिन आज दिनांक तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ हैं।  गत वर्ष आंदोलन के दौरान सिंचाई महकमे के अधिकारियों ने 1500 फीट घाट निर्माण को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बाद मात्र 600 फीट तक घाट निर्माण का कार्य करवाकर सिंचाई विभाग ने इतिश्री कर ली। शेष रहे 900 फीट पर घाट निर्माण को लेकर कई बार सिंचाई विभाग को कहा गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने पूर्वाचंल वासियों की नहीं सुनी। इस मौके पर  मिथिला सेवा समिति के अध्यक्ष बलदेव दास, श्रीसार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति के प्रवक्ता प्रदीप पाल, देवकीनंदन चैधरी, रिंकू मिश्रा, भोला जायद, कमलेश यादव, बृजकांत, मुरली लाल शास्त्री, संदीप महतो, प्रमोद याद, अमर सिंह, अशोक गौतम, दीपक मिश्रा, दिलखुश मण्डल, राजेश पाल, मनोज मयुर, मदन गुप्ता, दयाांकर सिंह, मुकेश, रणजीलाल, मुकेश, पवन,भरत सोनी,अक्षय कुमार सोनी,भरत कुमार, अमित, मुन्ना, संजीव,, कृष्ण मुरारी, दीपक मिश्रा सहित अन्य टाउन जंक्शन के पूर्वाचल समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।