कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर बस स्टैंड पर आयोजित करवाया सफाई का डेमो

405

हनुमानगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर बस स्टैंड पर किस प्रकार सफाई की जाए। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने मंगलवार को टाउन और जंक्शन के सरकारी और प्राइवेट बस स्टैंड पर सही तरीके से सफाई करने या डिस्इंफेक्शन करने का डेमो आयोजित करवाया।  सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने बताया कि डेमो में जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर इंचार्ज और डिस्इंफेक्शन के विशेषज्ञ श्री जगन ने बसों के अंदर, बस स्टैंड पर रेलिंग, हैंडल, काउंटर, ऑफिस फर्नीचर, टायलेट इत्यादि की पोंछे से सफाई करने के सही तरीकों के बारे में बताया। श्री जगन ने बताया कि किस प्रकार हाइपो क्लोराइट के 1 प्रतिशत सोल्युशन से पोंछा लगाना है और किस प्रकार लाइजोल के 1 प्रतिशत से स्प्रे करना है। चलती बस में भी लाइजोल सोल्युशन का स्प्रे समय समय पर किया जा सकता है। एक बार पोंछा लगाने या स्प्रे करने से उसका असर कम से कम 6 घंटे तक रहता है।
सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने बताया कि बाजार में सर्जिकल दुकानों पर हाइपो क्लोराइट का 10 प्रतिशत और लाइजोल का 50 प्रतिशत सोल्युशन मिलता है। हाइपो क्लोराइट को इस्तेमाल करते समय 9 लीटर पानी  में 1 लीटर हाइपो क्लोराइट मिलाने से 1 प्रतिशत सोल्युशन बन जाता है। या यूं कहें 9 मग पानी में 1 मग हाइपो क्लोराइट मिलाने से 1 प्रतिशत सोल्युशन बनता है। उसका पोंचा लगाना चाहिए। इसी प्रकार बाजार में लाइजोल का 50 प्रतिशत का सोल्युशन मिलता है। उसे 1 प्रतिशत करने के एक लीटर पानी में दो ढक्कन या 20 एमएल आइजोल मिलाकर स्प्रे करना चाहिए। सीएमएचओ ने बताया कि घरों में भी इस प्रकार सफाई की जा सकती है।  गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सीएमएचओ और पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय परिसर में सफाई करने को लेकर जिला कलक्टर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने सफाई करने को लेकर डेमो का आयोजन किया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।