मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान का शुभारंभ

613

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद कोरोना महामारी में नगर पालिका प्रशासन गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों का चयन करके क्रमवार घर घर जाकर सहायता पहुंचा रहा है इसी क्रम में आज नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने हर वार्ड में जाकर जरूरत बन परिवार को भोजन के पैकेट वितरण किए l पालिका अध्यक्ष साहू ने बताया कि महामारी से निपटने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा बिना मास्क घूमने वाले लोगों को निशुल्क मास्क देकर मास्क का महत्व बताया l अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को 446 भोजन के पैकेट वितरण किए गए l मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए पालिका सफाई कर्मी ने नगर के प्रमुख चौराहे गली मोहल्ले के बड़े नालों की सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया तथा कोरोना जागरूकता पेम्पलेट नगर वासियों को वितरण किए पालिका क्षैत्र के आमजन को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतू सन्देश दिया। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि कोरोना संबंधी लक्षण पाये जाने पर शीघ्र सूचना देने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।