ट्रैफिक थाना परिसर में चलाया सफाई अभियान

0
254
समस्त स्टाफ ने उत्साह से भाग लेते हुए हुई कि साफ सफाई
हनुमानगढ़।टाउन स्थित ट्रैफिक पुलिस थाना में रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सफाई अभियान चलाया गया। ट्रैफिक कर्मियों द्वारा उत्साह से श्रमदान करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई की गई।ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड संधारण,बागवानी,पार्क सहित समस्त थाना परिसर की साफ सफाई में सहयोग दिया।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि भविष्य में माह में दो बार सफाई अभियान चलाकर थाना परिसर की साफ सफाई की जाएगी।इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा,एसआई बाबूलाल,एचएम विजेंदर शर्मा, एएसआई कुंजीलाल मीणा, मदानलाल, केसर सिंह, एचसी महेंद्र सिंह राठौड़, सुनील कुमार,रामकुमार सहारण, वासुदेव,रोहिताश मीणा, सुखचरण सिंह, पीरुमल, द्रोपती, शकुंतला सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।