रेल्वे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली स्वच्छता जागरूक रैली

266
-मुसाफिरों को स्वच्छता के लिये किया जागरूक
हनुमानगढ़। रेलवे की तरफ से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ स्टेशन दिवस के तहत लायंस क्लब हनुमानगढ़ के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को उपस्टेशन अधीक्षक जगत नारायण चौधरी, मुख्य स्वास्थय निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा, लायंस क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष कमलजीत सैनी, सचिव रामनिवास मांडण, भारतेंदु सैनी, वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, टिकिट संग्राहक मदन मीणा, पूर्व शाखा सचिव मोहनलाल सैनी, केजी स्कूल संचालक अशोक सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में केजी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भाग लिया। रैली स्टेशन के मुख्य द्वार से शुरू होकर पूरे  रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली। स्वच्छता पखवाड़े के तहत दो अक्तूबर तक विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सफाई अभियान में भाग लेंगी। इसके साथ ही रेलवे अधिकारी भी लगातार यात्रियों को स्वच्छता के प्रति सजग करेंगे। रेलवे स्टेशन परिसर में सभी प्लेटफार्म, टिकट बिल्डिंग, प्रतीक्षालय आदि स्थानों पर रेलवे अधिकारियों ने जागरूकता रैली निकाली। यात्रियों को प्लास्टिक के प्रयोग नही करने के संबंध में सजग किया। प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारें में बताया। यात्रियों, रेल सहायक, सफाई मित्र, वेंडरों के साथ संवाद स्थापित कर पॉलीथिन, प्लास्टिक की वस्तुओं का इस्तेमाल न करने के बारें में जानकारी दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।