मनरेगा योजना के तहत नहर की सफाई

0
1193

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद तहसील क्षेत्र के गांगलास में बारिश शुरु होने से पहले गांव से गुजरे नहर नाली के मनरेगा के तहत साफ सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश होने पर निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो सके आसींद तहसील के गांगलास ग्राम पंचायत में सप्ताह भर से मनरेगा योजना के तहत नहर नालियों की सफाई की जा रही है नहर नाली में पॉलिथीन गत्तो के टुकड़े सुखी लकड़िया जमा हो गए इसी तरह कई स्थानों पर नहर नाली में खरपतवार उग आए हैं जो निकासी व्यवस्था में बाधक है आमतौर पर धर्म तालाब से पानी छूटने के समय में नहर नालियों की सहारे खेतों तक पानी पहुंचता है फ़िलहाल नालियों से पानी का बहाव नहीं हो रहा है
लेकिन नालियों में जगह-जगह कचरा जमा हुआ है बारिश के मौसम में जब गांव से होकर बरसाती पानी बहता है तो नहर नालियो से बहाव होता है बारिश के मौसम पानी का बहाव उसी ढंग से हो सके इस उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत नहर नाली की सफाई कराई जा रही है ने ग्राम विकास अधिकारी मित्र बावरी व सरपंच रामनिवास कुमावत बताया की नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत की सभी नाली निर्माण स्वच्छता के साथ की जाएगी इस मौके पर स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा मेट मनीष कुमार सुवालका नरेगा श्रमिक आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।