शाहपुरा नगरपालिका वोटर की सफाई व्यवस्था चौपट

0
226

जहा देखो वहा कचरा पानी आमजन परेशान
संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के नगरपालिका वोटर क्षेत्र मे 35 वार्डो मे सफाई व्यवस्था के नाम पर महज लिपापोती हो रही है कस्बेवासी परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नही है नालीयो से बह कर पानी सडको पर आ जाता है व सफाईकमãचारी व ठेकेदार एक दुसरे पर डाल देते है व बोर्ड मिटींग मे सफाई के सवालो को टाला जाता है कस्बे मे दो जॉन बाट दिये है लेकिन हालात बुरे हो रहे है पालीका के पास धन एवं कर्मचारीयो की कमी बताईजाती हे व बाहर क्ष्ोत्र से कर्मचारी बुलाने पर स्थानिय कर्मचारीयो का आक्रोश रहता है सफाईपर जम कर राजनिति हो रही है लेकिन सम्स्या व जनहीत के लिये बोलने वाला कोई नही है हालात यहा तक है की किसी वार्ड मे एक सफाईकमीã है तो किसी मे कई कर्मचारी मौज मना रहे है कर्मचारीयो पर अधिकारीयो का कोई दबाव नही है बस दिखावे के लिये हाजी हाजी करते है पालीका ईओ ,इंस्पेक्टर से जमादार से कर्मचारी से सर्कल बना हुआ है पार्षदो की चलती ही नही है आमजन को आश्वासन देते है पालीका बोर्ड मे नई तकनिक की मशीन खरीदने की बात हो रही है जिससे कर्मचारीयो की कमी पुर्ण होना बताया जा रहा है कस्बे की कॉलोनीया गन्दगी कचरे व पानी से भरी है पानी निकास के पर्याप्त साधन नही है कस्बे मे नालीयो के ढलान सही नही है पानी जमा रहता है व बहता है हिन्दु लोकदेव स्थलो के आस पास कचरा पानी सुअरो नजर आते है।सफाई के नाम पर लाखे करोडो खर्च होते है लेकिन दिखता नही है व प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान मे केवल फोटो खिचवाना है सफाई से कोईमतलब नही है रोडलाईटो के खराब रखरखव से कस्बे मे अंध्ोरा रहता है लाइटे दिन मे जली नजर आती है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।