अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत नहरों की साफ सफाई की

0
96
हनुमानगढ़। सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत संत निरंकारी मण्डल द्वारा जंक्शन में नहरों की साफ सफाई की। गुरु वंदना, नदी घाट की वंदना के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, पार्षद मनोज बड़सीवाल, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, नहर अध्यक्ष बलराम मक्कासर ने नहर सफाई अभियान की शुरूवात की। सेवा दल से जुड़े युवक, युवतियों ने हाथ में झाड़ू कस्सी लेकर 2केएनजे माइनर के अंदर साफ सफाई की। सफाई अभियान के तहत खालों में खरपतवार, शैवाल, कटिली झाड़ियों, मिट्टी की सिल्टों को निकालकर उसे स्वच्छ निर्मल बनाने का काम किया। साफ सफाई अभियान कार्यक्रम सम्‍पन्‍न होने के बाद त्रुटियों की क्षमा याचना प्रार्थना की गई। निरंकारी मण्डल के संयोजक देवराज छाबड़ा ने बताया कि ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ के तहत नदी के साफ सफाई का कार्यक्रम सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार किया गया। बताया कि मिशन का उद्देश्य जल संरक्षण एवं उसकी स्वच्छता बनाए रखना है। कहा कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक होता है।
मिशन इसी उद्देश्य को लेकर हर मानव को प्रेरणा देता है कि अगर हम सब जल का उपयोग करते हैं तो स्वतरू ही अनेकों बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। कहा कि पानी हर जगह प्रदूषित होता चला जा रहा है, उसे स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए उसकी इसकी साफ सफाई मानव प्राणी कर सकते हैं। स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में संस्कृत मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली द्वारा अमृत परियोजना के तहत पुरे भारतवर्ष 1500 स्थानो पर वाटर बोडी की सफाई कि है। हनुमानगढ़ ब्रांच द्वारा 2केएनजे माइनर की सफाई मातः 8 से 12 बजे तक लगभग 250 सेवादारों की गई।इस मौके पर सेवादल संचालक नारायण जीत, देवीलाल वर्मा, अशोक सोनी, आशीष गोयल संगरिया, कमलजीत टाऊन, जसवन्त सिंह ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के अंत में संयोजक देवराज छाबड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।