शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा फॉर्म रजिस्ट्री शिविर में ड्यूटी लगाने को लेकर कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार कार्यालय के आदेश समस्त कृषि पर्यवेक्षकों की फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में लगायी गई जिसको लेकर ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया जिसमें बताया कि वित्तिय वर्ष 2024-15 समाप्ति की ओर है।विभागीय डीबीटी योजना, जायद मिनिकिट, राजस्व व विभागीय फसलकटाई प्रयोग माह मार्च में किया जाना अति आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ड्यूटि के कारण उक्त विभागीय लक्ष्य अर्जित नहीं होने को लेकर कृषि पर्यवेक्षकों को फार्मर रजिस्ट्री शिविर से मुक्त रखने का अनुरोध कियाजिससे विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति समय परहो सके इस मौके पर प्रतापपुरा,आमली कला दौलतपुरा अरनिया घोड़ा कादीसहना बोरडा मिण्डोलिया,रहड़ बच्छखेडा शाहपुरा के कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।