सीके वॉच कंपनी के ताले टूटे

0
795

संवाददाता भीलवाड़ा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा बस स्टैंड पर स्थित सीके वॉच कंपनी नाम से फर्म पर देर रात चोरों ने ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः फर्म के संचालक रविशंकरसोनी अपनी दुकान पर आए और दुकान के ताले टूटे हुए देखे पड़ोसी को बताया पुलिस चौकी पर मदन वैष्णव को ताले टूटने की जानकारी दी और बताया कि कोई चोरी नहीं हुई संभाव्यता ताले तोड़ते समय संभवत जाग हो जाने से चोर उल्टे पैर वापस चले गए रविशंकरसोनी ने बताया कि ताले पर चोट का निशान है वह ताला बंद नहीं हुआ इससे ताला तोड़ने की पूर्ण पुष्टि हुई दुकान के अंदर से कोई भी सामान चोरी नहीं , हुआ गौरतलब है कि शाहपुरा कस्बे में गत 2 महीनों से चोरों का गिरोह सक्रिय है और लगातार कस्बे में छोटी बड़ी चोरियां करता जा रहा है और पुलिस और प्रशासन खोज पाने में असमर्थ है 2 दिन पहले हुई शांति समिति की बैठक में चोरी का मामला उठा था लेकिन एडिशनल एसपी पुलिस उप निरीक्षक विमल नेहरा ने बताया कि नगरपालिका के सौजन्य से सीसी कैमरे लगाए जाएंगे एवं पुलिस के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने से एवं होमगार्ड की सरकारी तौर पर ड्यूटी नहीं लगने से प्रशासन बेबस है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।