जलझूलनी ग्यारस पर भगवान का नगर भ्रमण एवं जल विहार

0
308

शाहपुरा संवाददाता शाहपुरा भीलवाड़ा जलझूलनी एकादशी महोत्सव के अवसर पर शाहपुरा नगर एवं मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया एवं आकर्षक विद्युत सज्जा की गई कस्बे के बड़ा मंदिर श्री चारभुजा नाथ सहित 21 भगवानों के मंदिरो के बेवाण विमान पालकी रेवाडीया देर दोपहर 4बजे बाद अपने-अपने मंदिरों से चांदी के बेवाणो मैं अपने भक्तों और श्रद्धालुओं के कंधों और हाथों पर विराजित होकर ठाकुर श्री चारभुजा नाथ एवं अन्य मंदिरों के भगवान नगर भ्रमण और जल विहार करने गाजेबाजे के साथ राजसी ठाठ बाट और शाही लवाजमे के साथ महलों के चौक से एक साथ विशाल शोभायात्रा शाहपुरा के मुख्य बाजार से होते हुए पिवणीया तलाब पहुंची जहां हजारों कस्बे वासी श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के जयकारों से आकाश गुंजायमान कर दिया एवं खुशबूदार गुलाल एवं गुलाबो के फूल की पत्तियों से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया पुष्प वर्षा की गई भक्त और श्रद्धालुओं के मध्य भगवान का पिवणीया तालाब में विधिवत पौराणिक परंपरा अनुसार जलविहार करने के पश्चात विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा एवं महाआरती के पश्चात विभिन्न मंदिरों के भगवान की प्रतिमा बेवाण मैं विराजित भगवान भक्तों और श्रद्धालुओं के घर-घर द्वार पर जाएंगे जहां कुटुंब परिवार के साथ बेवाड में विराजित भगवान की विधिवत परंपरागत अनुसार विशेष पूजा आरती की जाएगी एवं अर्धरात्रि के पश्चात उषाकाल से पूर्व सभी मंदिरों में भगवान विवान सहित वापस मंदिरों में पहुंचेंगे जहां विधिवत पवित्रता की रस्म के पश्चात भगवान की महाआरती महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा
जलझूलनी एकादशी महोत्सव में नगर पालिका पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकुल व्यवस्था का इंतजाम किया गया गौरतलब है कि जलझूलनी एकादशी अवसर पर श्री जगदीश भगवान का मंदिर,भगवान गोविंद देव जी मंदिर, श्रीश्रीजी भगवान मंदिर ,मथुराधिसजी भगवान का मंदिर , श्री राम भगवान कामंदिर, भगवान रंग जी का मंदिर, गोरी बिहारी जी का मंदिर, श्री गोवर्धन नाथ जी भगवान का मंदिर, श्री वेंकटेश्वर भगवान का मंदिर, श्री मुरलीधर जी का मंदिर, श्री नरसिंह भगवान का मंदिर रावला घाटा, श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का मंदिर, श्री ठाकुर बाबा का मंदिर, लखारा रघुनाथ जी भगवान का मंदिर, छिपा रघुनाथ जी का मंदिर, दर्जी चारभुजा जी का मंदिर रामदेव जी का मंदिरो सहित 21 मंदिरों के भगवान को पंचामृत से अभिषेक कर गहनों सुंदर आकर्षक वस्त्र पोषाक पहनाकर हीरे मोती जवाहारात से सजाकर बेवाण मैं बैठकर मुख्य रूप से शोभायात्रा में शामिल रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।