श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नगर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ

0
277

हनुमानगढ़। रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हनुमानगढ़ नगर कार्यलय का उदघाटन विहिप बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक एवम इस अभियान के प्रमुख आशीष पारीक ने पंडित रतनलाल शास्त्रि के मंत्रोच्चारण के साथ किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एव नगरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि यह करोड़ों आँखों के स्वप्न की सिद्धि का समय है।हमारे पूर्वजों के बलिदान के बाद श्री राम अयोध्या विराजे हैं।धन हमारा लक्ष्य नहीँ है हमारा लक्ष्य है प्रत्येक परिवार का समर्पण।श्रीराम जी के कार्य मे गिलहरी के योगदान का भी महत्व है और हनुमानजी का भी।लेकिन लगना सबको है।
पारीक ने कहा कि लोग आगे बढ़कर समर्पण कर रहे हैं। कोई भी ग्राम कोई भी परिवार इससे अछूता नहीँ रहे इसका ध्यान हर कार्यकर्ता को रखना है। सभी मत, पंथ ,संप्रदाय एवं सभी राजनैतिक विचारधारा के लोगो को साथ लेकर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को कार्य करना है। हमे हर परिवार का सहयोग इसमें लेना है। यह प्रभू राम का काज है इसमें एक माह तक विश्राम नहीँ लेकर इस कार्य को पूर्ण करना है।निर्माण केवल एक बार होगा ,बाद में आप प्रसाद तो चढ़ा पाएंगे परन्तु पत्थर नहीँ लगवा पाएँगे।
इस अवसर पर उन्होंने जिले के अभियान के बारे में बताया कि पिछले 2 दिन में करीब 30 लाख की समर्पण निधि आयी है। इस अवसर पर सुभाष खीचड़,कुलदीप नरुका,सतपाल स्वामी,सुनील सुथार,सोहन सिंह,जय सिंह, भैराराम, राजू बराड़, कृष्ण नरुका, सुभाष खीचड़, सुरेन्द्र सहारण, पालाराम स्वामी, राजू चालिया, महावीर, योगेश, रोहिताश, जय सिंह, सोनू सुथार, सतपाल, कुलवंत, लोकेंद्र जण्डावाली, रमेश, पवन स्वामी, विक्रम यादव, मोहन चंगोई, विक्रम यादव, विजय मक्कासर, पवन शर्मा, मुकेश फतेहगढ़ , सोनू भाट, मोहित संगरिया व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।