नगर परिषद आपके द्वारा अभियान के पहले दिन बाजार की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

0
119

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये गये अभियान नगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 07 बजे सभापति सुमित रणवां, एक्सईएन कर्मचंद अरोड़ा सहित पूरा नगरपरिषद अमला ने अभियान की शुरूवात की। लगभग 04 घण्टे तक बाजार में पैदल घूमकर नागरिकों की समस्याओं को समझा व साथ ही मौके पर तुरन्त प्रभाव से समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य समस्याओं में जगह जगह ऑटो चालकों द्वारा बनाये गये ऑटो स्टेण्ड, नालियो के उपर दुकानदारों द्वारा बनाये गये थड़े के कारण नाली की निकासी न होना, सड़कों को अवरूध कर खड़े वाहनों सहित अन्य समस्याओं को चिन्हित किया गया।

नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने स्वयं दुकानदारों से समझाईश करते हुए अधिकारियों को नालियों की गंदगी की निकासी करवाने की सुदृढ व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ वाहनों को सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ा देखकर उन्हे पार्किग में लगाने के निर्देश दिये। भगत सिंह चौक, संगरिया रोड़, बस स्टेण्ड के पास, रेल्वे स्टेशन के पास खड़े ऑटो चालकों को सड़क पर अनियत्रित जाम न लगाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि भगत सिंह चौक पर सिर्फ चार ऑटो को एक समय में खड़े रखने के निर्देश दिये व सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कहा कि नगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से वार्डो का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं को समझा जायेगा और तुरन्त प्रभाव से उसका निराकरण करवाने की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए चाक चौबंद है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को उनके गली मोहल्ले में जाकर उनका समाधान करना है जिससे कि उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर में काटने पड़े एवं साथ ही विधायक गणेश राज बंसल के स्वप्न हनुमानगढ़ मिनी चंडीगढ़ को पूरा करने के लिए नगर परिषद का प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त पार्षद वचनबद्ध है। नगरपरिषद एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को टाउन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद जगदीप सिंह विक्की, पार्षद कौर सिंह खोसा, पार्षद मुकेश भार्गव, पार्षद सागर गुर्जर, नारायण नायक, जगदीश मिड्ढ़ा, देवेन्द्र कौशिक, विक्रम सिंह, वेद सहारण, धीरज कुमार, जगदीश सिराव, प्रेमलता पूरी, रमनदीप कौर आंचल फुटेला व अन्य नगरपरिषद अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।