हनुमानगढ़। सीटू राज्य कमेटी के राज्य व्यापी आह्वान पर सेंट्रल वेयर हाउस के गोदामों को रिलायंस कंपनी को 15 साल के लिए ठेके पर देने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विशाल आमसभा कामरेड आत्मा सिंह कॉमरेड मलकीत सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई आज सुबह से ही पूरे हनुमानगढ़ जिले से सीटू का मजदूर किसान वह हजारों की संख्या में महिलाएं लाल चौक पर इकट्ठा हुई यहां से जुलूस के रूप में केंद्र सरकार मुर्दाबाद एफसीआई का निजीकरण बंद करो वेयर हाउस के गोदाम का रिलायंस कंपनी से 15 साल का ठेका रद्द करो के गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हजारों मजदूर किसान और महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट की तरफ रैली के रूप में पहुंचे इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर विशाल आम सभा की गई आम सभा का संचालन कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान ने किया बैठक में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम पूर्व विधायक कॉमरेड पेमाराम व कॉमरेड छगन चौधरी थे विशाल आमसभा मे हेलीकॉप्टर दुर्घटना मैं शहीद हुए देश के पहले सीडीएस विपिन रावत व अन्य सेन्य कर्मियों को दो मिनट का मोन रख कर श्रद्वांजलि दी गई। आम सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड अमराराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे देश के सरकारी संसाधनों को पूंजी पतियों के हाथों में बेचने को लगी हुई है देश की तमाम राष्ट्रीय संपदा को ओने पोने दामों में घाटे का सोदा बता कर बेच रही है अभी हाल ही मे वित्त मंत्री सीतारमण ने ( छडच्) नेशनल मेनोटाइजेशन पाइप लाइन की घोषणा की है जिसमें बंदरगाह, बिजली की लाइने,हवाई अड्डे, खदानें, रेलवे स्टेशन, गेस, एचपीसीएल व एल ओ सी एल की पाइपलाइने,एम टीएल,एनटीएल जेसे उपक्रम ठेके पर दे रही है और उन्होंने किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया और आगे भी इसी तरह अपनी एकता बनाकर संघर्ष को और मजबूत करने का आह्वान किया पूर्व विधायक कॉमरेड पेमाराम ने कहा कि पूरे देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्य सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा है इसी के चलते सेंट्रल वेयरहाउस के गोदाम जिनमें सरकार किसानों की जींस को सरकारी खरीद कर रखती है और यही जींस सस्ते दामों पर गरीब जनता को मुहैया कराया जाता है इन गोदामों को रिलायंस कंपनी के हाथों में दिया जा रहा है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।