मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में वेयर हाउस पर सीटू ने किया प्रदर्शन

284

हनुमानगढ़़।भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र( सीटू )के राष्ट्रीय आह्वान पर मोदी सरकार की किसान ,मजदूर व जनविरोधी नीतियों के विरोध मे आज सीटू से संबंधित तमाम जन संगठनों ने सेंट्रल वेयर हाउस के गेट पर काम बंद रखकर सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया इसके पश्चात गेट पर सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बलदेव सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में आज सीटू से संबंधित पूरे हिंदुस्तान का मजदूर सड़कों पर संघर्ष कर रहा है परंतु केंद्र सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं कॉमरेड बीएस पेंटर ने बताया कि केंद्र सरकार कृषि पर जो तीन कानून लेकर आई है उससे किसानों के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान का मजदूर भी बेरोजगार हो जाएगा तकरीबन 8 माह से तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ पूरे हिंदुस्तान का किसान मजदूर दिल्ली के सारे बॉर्डर पर संघर्षरत है उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का मजदूर व आम जनता भी किसानों के साथ हैं सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि महंगाई दिन-ब-दिन आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों की वजह से आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है और वहीं दूसरी ओर राजस्थान की गहलोत सरकार भी पेट्रोल डीजल पर ज्यादा टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है कॉमरेड आमिर खान ने बताया कि अंग्रेजो के समय में कुर्बानियां देकर  बने हुए 44 श्रम कानूनों को चार कोड में तब्दील कर दिया गया है और मजदूरों को चंद पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है जिसे हिंदुस्तान का मजदूर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले समय में इस संघर्ष को और तीखा करेगा के प्रदर्शन की मुख्य मांगे इस प्रकार है निजीकरण पर रोक लगाएं, बढ़ी हुई रसोई गैस की कीमतों को वापस लो, बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों को वापस लो, महंगाई पर रोक लगाओ, कोरोना काल में 6 महीने के बिजली के बिल माफ करो, चारों लेबर कोड्स रद्द करो, तीनों कृषि विरोधी काले कानून रद्द करो व एमएसपी की गारंटी दो, बिजली बिल अधिनियम 2020 वापिस लो, कोरोना काल में जान आने वाले लोगों के परिजनों को सहायता राशि दो, सभी को मुफ्त प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज दो, आयकर से बाहर तमाम लोगों को 7500 रुपए नगद राशि दो, आज के प्रदर्शन को शिवकुमार, इकबाल खान, मुकदर अली, मंटू मंडल, गुरनायाब सिंह, रिछपाल, वारिस अली, कमल परभात, तरसेम सिंह, सुखविंद्र सिंह,धनराज, आदि ने संबोधित किया और सैकड़ों की संख्या में सीटू के कार्यकर्ता मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।