सीटू ने फुंका विधायक चौधरी विनोद कुमार का पुतला, सोमवार से करेगे आन्दोलन उग्र

162

हनुमानगढ़। सीटू से संबंधित तमाम जनसंगठनों के मजदूरों द्वारा ग्राम पंचायत मक्कासर के विकास कामों में लगातार बाधा पैदा करने व ग्राम पंचायत में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने के विरोध में स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार का पुतला जलाया गया सीटू से संबंधित तमाम मजदूर सुबह 10 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन की अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और वहां से कॉमरेड रघुवीर सिंह वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी कॉमरेड आमिर खान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक चौधरी विनोद कुमार मुर्दाबाद, मक्कासर के भ्रष्ट एलडीसी को तुरंत प्रभाव से पंचायत से रवाना करो, चौधरी विनोद कुमार होश में आओ के नारे लगाते हुए  रैली के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर पहुंचे और विधायक चौधरी विनोद कुमार का पुतला जलाया गया इस मौके पर बोलते हुए रघूवीर सिंह वर्मा ने कहा कि मक्कासर ग्राम पंचायत में एक गरीब दलित परिवार से सरपंच चुने जाने के पश्चात लगातार तंग परेशान किया जा रहा है जिसके कारण गांवों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं ग्राम पंचायत एलडीसी द्वारा स्थानीय नागरिकों मनरेगा मजदूरों व मेटो को परेशान किया जा रहा है  सोशल मीडिया प्रभारी कॉमरेड आमिर खान ने कहा कि मक्कासर गांव वालों द्वारा एलडीसी की लगातार शिकायत करने पर जिला प्रमुख ने स्थान तरण कर दिया लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा हस्तक्षेप करते हुए एलडीसी का स्थानांतरण रद्द करा दिया इस तरह के हस्तक्षेप के कारण आज जनता बहुत परेशान है और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक भ्रष्ट एलडीसी को मक्कासर पंचायत से रवाना नहीं किया जाता अब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा उन्होंने घोषणा की कि सोमवार को ग्राम पंचायत मक्कासर के सरपंच बलदेव सिंह जिला परिषद कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसमें उनके समर्थन में हजारों की संख्या में मजदूर किसान वहां पर पहुंचेंगे आज के प्रदर्शन में लोड अन लोड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गुरनायब सिंह अनाज मंडी के जिला अध्यक्ष मुकद्दर अली एफसीआई पल्लेदार मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार अनाज मंडी के लंबरदार सत्रोहन नारायण राम सुल्तान खान फतेह मोहम्मद लड्डू पासवान सत्यनारायण वलीशेर मकबूल खान दारा सिंह गुरमेल सिंह रज्जब अली रामस्वरूप बागड़ी सहीराम सुच्चा सिंह वारिस अली गुरप्रेम सिंह समीर खान आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।