श्री सरस्वती पूजा महोत्सव: कलश यात्रा का शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

306

हनुमानग़ढ़। हनुमान सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सरस्वती पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसका आगाज सोमवार को आईटीआई बस्ती से 151 कलशों की विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी युधिष्ठर गक्खड़, विशिष्ट अतिथि यातायात थानाधिकारी अनिल चिन्दा, सरपंच रतन धवल, युथ विंग के जिलाध्यक्ष अमित राजपूत थे। कलश यात्रा की शुरूवात आईटीआई बस्ती स्थित हनुमान मन्दिर से विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। कलश यात्रा हनुमान मन्दिर से आरम्भ होकर सैन्टर जेल, शिव कुटिया, वाटर वक्र्स, हाउसिंग बोर्ड होती हुई पुनः हनमान मन्दिर में समपन्न हुई। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का जगह जगह शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सरस्वती पूजा महोत्सव के तहत मंगलवार को मूर्ति स्थापना की जायेगी व रात्रि को विशाल जागरण होगा व बुधवार को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के पश्चात विर्सजन यात्रा निकाली जायेगी और मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा। इस मौके पर संरक्षक दिनेश पंडित, अध्यक्ष विशाल सहनी, उपाध्यक्ष उमाशंकर दास, महासचिव दीपक पाल, सचिव कृष्ण सहनी, कोषाध्यक्ष राजा सहनी, प्रचारमंत्री अक्षय पासवान, मनीष मासवान, संगठन मंत्री अजय मण्डल, बंटी मण्डल, राहुल, निखिल गुप्ता, दीपक पंडित, विक्की सहनी, सुभाष साह, सन्नी सहनी, जयराम राय, गणेशरा ठाकुर, बबलू राय, रवि सिंह, विनोद खाती, विशाल मण्डल, मनोज पासवान, संतोष ठाकुर, गडडू राय, गोल्डी, विजय मण्डल, रामकिशन कालू, राजा साहनी, गौरीशंकर, अमर, अभिषेक, हिमांशु, दीपक, भरत शाह, नवीन चौधरी, विजय सिंह चौहान सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।