बदहाल सड़क और जल व्यवस्था से नाराज नागरिक, प्रशासन को सौंपा पुनः स्मरण पत्र

29
हनुमानगढ़। वार्ड नं. 48 स्थित चक ज्वाला सिंह रोड और उससे जुड़ी 15 से 20 कॉलोनियों के निवासियों ने क्षेत्र की जर्जर सड़क और खराब जल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधीश को पुनः स्मरण पत्र सौंपा है। ज्ञात हो कि क्षेत्रवासियों ने इससे पूर्व 16 अप्रैल 2025 को भी एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें जिलाधीश द्वारा 20 अप्रैल से पहले निरीक्षण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गोल्डन सिटी निवासी अमृतपाल सिंह ने  बताया कि दो वर्ष पूर्व सौंदर्यकरण के नाम पर संगरिया रोड से चक ज्वाला सिंह तक की मुख्य सड़क को उखाड़ दिया गया था, लेकिन आज तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ है। परिणामस्वरूप सड़क की हालत बदतर हो चुकी है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश या जलापूर्ति के समय कीचड़ फैल जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जलदाय विभाग की पाइपलाइन कई जगहों पर टूटी हुई है, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है और यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। साथ ही, सप्लाई बंद होने पर गंदा पानी पाइपलाइन में मिल जाता है, जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व नगर परिषद से राशि प्राप्त कर लेने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। वहीं शिव मंदिर सिनेमा के पीछे क्षेत्र में सड़क निर्माण और लाइटिंग पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि असली आवश्यकता वाली बस्तियों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है तो वे मजबूरन संगरिया रोड पर सप्ताहभर का जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्रशासन को इस संभावित आंदोलन से होने वाली अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी लेने की बात भी स्पष्ट रूप से कही है। वार्ड नं. 48 के नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर सड़क और जल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारा जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। इस मौके पर एडवोकेट प्रदीप परमार, हरप्रीत सिंह, विकास सैनी, नमीन्द्र खोसा, सतीश गोयल, लोकेश कुमार, गौरव गिरधारीलाल, अश्विनी श्रीवास्ताव, विकास स्वामी, बलराज सिंह, स्वीटी, अमन व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।