बिजौलिया बंद कर नागरिकों ने जतायी नाराजगी

250

सर्विस लाइन को चौड़ा करने की मांग, मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 कैसरगंज से पार्श्वनाथ चौराहा होकर रीको एरिया तक जाने वाली सर्विस लाइन को चौड़ा कर डिवाइडर सहित डबल रोड बनाने की मांग को लेकर आज सोमवार को कस्बावासियों के सामूहिक तत्वावधान में बिजोलिया कस्बा सम्पूर्ण बंद कर नागरिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया l जानकारी अनुसार बाईपास सर्विस लाइन पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है l पूर्व में यहां दुर्घटनाओं का शिकार होकर अनेक वाहन चालकों की मौत हो गई है l डेढ़ माह पूर्व दुर्घटना में एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई l कस्बावासियों ने बाईपास पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को उपखंड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन देकर 4 बार पूर्व में अवगत भी कराया गया l परंतु प्रशासन द्वारा कोई उपयुक्त कार्रवाई नहीं की गई l प्रशासन के गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैया को देखते हुए आज सोमवार को बिजोलिया कस्बा पूर्ण बंद रख विरोध जताया गया l बंद को कस्बे के समस्त व्यापार संघ जिसमें किराना, रेडिमेड गारमेंट, फोटोग्राफर, जूता चप्पल, पत्थर व्यवसायी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फल सब्जी व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे l

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।