नगर परिषद की साधारण सभा में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्च

0
319

शाहपुरा-नगर परिषद भीलवाडा की साधारण सभा की बैठक विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी की उपस्थिति में परिषद के सभाभवन में आयोजित हुई।
नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी ने बताया कि बोर्ड की अंतिम बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। शहर में चल रहे सिवरेज कार्यो के कारण खोदी गई सडकों की समय पर मरम्मत करने, जिन्दल समूह द्वारा निर्मित करवाई जाने वाली पुलियां, ठेकेदार द्वारा मृत पशुओं को डालने के लिये भूमि आवंटन, कोविड-19 में लगाये गये चोैपहिया वाहनों के भुगतान तथा हरणी महादेव में रोपवे निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
इसी प्रकार परिषद द्वारा विक्रय की गई दुकानों की छत का अधिकार विक्रय करने, वित्तीय स्वीकृति, आपातकालीन स्थिति में आमजन को राहत, उद्यान नामकरण, किरायेदारी नामान्तरण, गांधीसागर योजना में दिये गये भूखण्डों के प्रस्ताव, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमण्डी का नामकरण माता सावित्राी बाई फूले के संबंध में, नालों की सफाई, उपनगर पुर में फूलडोल महोत्सव, मैसर्स ई-कनेक्ट सोल्यूशन प्रा0लि0 के दो माह के लिये समयावधि बढाने, परिषद के चैराहों, सर्किलों को गोद दिये जाने के साथ भूखण्ड के नियमितिकरण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
परिषद आयुक्त श्री एन. एल. मीणा ने बताया कि बैठक में परिषद के चित्राकूटधाम मैदान, आजाद चैक मैदान हरणीमहादेव मेला ग्राउण्ड को परिषद में वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्षदगणों को किराया राशि की 25 प्रतिशत एवं भूतपूर्व अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्षदगणों को 50 प्रतिशत किराया राशि पर आवंटन करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसी प्रकार बीपीएल सूची मे ंनाम जोडने, परिषद के स्थानीय निधि अंकेक्षण वर्ष 2011-13 के प्रतिवेदन के संबंध में प्रस्ताव, समस्त सर्किलों का सौन्दर्यकरण करने, नई मोर्चरी के निर्माण, रिक्त भूखण्डों के Mनामान्तरकरण, स्टाफिंग पेटर्न में पद स्वीकृति, स्ट्रीट भूमि विक्रय, व्यावसायिक मानचित्रा की स्वीकृति पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में सभी पार्षदगण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।