जिला संवाददाता भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर अंतर्गत सोमवार को सैटेलाइट शाहपुरा में निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा शिविर लगाया गया। जिसमे विशेष विशेषज्ञ डॉ गौरव लड्ढा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार सागर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ विष्णुकांत शर्मा फिजिशियन, डॉ हीरापाल मीना चेस्ट फिजिशियन डॉ रामावतार मीना ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ सी एस पारीक सोनोलॉजिस्ट, डॉ रवि वर्मा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ श्रद्धा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ बालकिशन जैन शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी ओर सौरभ कुमार जोशी मेल नर्स ने सेटेलाइट शाहपुरा में एनक्यूएएस सर्टिफाई हुआ जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कैंप में 198 मरीजों का इलाज कर दवाइयां वितरित की गई। कैंप में आए समस्त 30 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का ब्लड शुगर, बीपी की जांच, की गई। 23 व्यक्तियों का कोविड़ टीकाकरण किया गया, 5 व्यक्तियों का मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया गया, 14 ऐसे केसेज जिनका जिला चिकित्सालय पर जांचे होकर इलाज होना है को रेफर किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्रामर मैनेजर प्रदीप दाधीच, सैटेलाइट प्रभारी अशोक जैन,नर्सिंग प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, कंपाउंडर अनिल शर्मा,मेल नर्स सौरभ जोशी, पार्षद राजेश सोलंकी, कांग्रेस नेता राजकुमार बेरवा, अविनाश जीनगर, एडवोकेट मुकेश कुमार मीणा, पूर्व पार्षद सुभाष व्यास मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।