शाहपुरा जनसुनवाई में चिरंजीव योजना एवं पीने के पानी की समस्या आई सामने

0
153

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभियोग सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने एवं पीने का पानी उपलब्ध कराने की शिकायत सामने आई जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में उपस्थित जनसुनवाई जनअभियोग एवं सतर्कता समिति बैठक का आयोजन किया गया इसमें शाहपुरा के रवि शंकर सोनी द्वारा चिरंजीव बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई जब हमें ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्तिक हॉस्पिटल में बुखार का कोड नहीं होना बताया एवं उपखंड अधिकारी ने भर्ती के समय चिरंजी बीमा योजना की भर्ती की रसीद मागी एवं सीताराम चमार द्वारा बताया कि उसके परिवार में 3 विकलांग है एवं बूट पॉलिश का व्यवसाय है और वार्ड नंबर 12 आवास में पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने पीएच ईडी के माध्यम से शीघ्र समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।