बच्चों का शाला प्रवेश का उत्सव मनाया

0
355

हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नंबर 32, सूर्य नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नंबर 3, हनुमानगढ़ टाउन में आज 1 वर्ष बाद बच्चों का शाला प्रवेश का उत्सव मनाया गया । इस मौके पर वार्ड पार्षद सुनीता सुनील ढाका ने कक्षा आठ के बच्चों का तिलक लगाकर शाला में प्रवेश कराया । इस मौके पर  प्रधानाचार्य अनीता रानी ने बताया करोना महामारी के चलते सरकार द्वारा स्कूलों को बंद कर दिया था । फरवरी से बंद पड़े स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा 8 फरवरी से पुन्य कक्षा 6 से 8 तक बच्चों के प्रवेश कि गाइडलाइन जारी की थी । उसी के अंतर्गत आज टाउन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नंबर 3, सूर्य नगर में बच्चों का पार्षद द्वारा तिलक लगाकर उनको प्रवेश दिलाया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर पार्षद सुनीता ढाका व सुनील ढाका द्वारा विकलांग बच्चों की छात्रवृत्ति के चेक वितरण किए । इस मौके पर किरण माहर, दीप सिंह राजपुरोहित, दीक्षा अरोड़ा व अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित था । शाला में बच्चों का प्रवेश होने पर बच्चों में भारी खुशी व उत्साह था ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।