भटनेर चंग पार्टी के धमाल के साथ स्नेह मिलन में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

0
170
हनुमानगढ़। तेरापंथ समाज द्वारा होली स्नेह मिलन का समारोह तेरापंथ भवन में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। भटनेर चंग पार्टी के धमाल के साथ स्नेह मिलन में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में कियारा बैद प्रथम, मिस्टी बैद द्वितीय, प्राजल व परी तृतीय रही । आयोजन फैंसी ड्रेस में उपस्थित सभी बच्चो को समाज द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। तेरापंथ युवक परिषद राजस्थानी साफे के साथ रंग रंगीले स्वांग प्रस्तुत किया गया महिला मण्डल द्वारा एकल व सामूहिक नृत्य चंग के धमाल पर  प्रस्तुति दी। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गौरव बैद ने बताया की राजस्थान की इस संस्कृति के बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा स्नेह मिलन पर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। तेरापंथ के अध्यक्ष विनोद बांठिया ने भटनेर चंग पार्टी एवं तेरापंथ युवक परिषद व महिला मंडल तेरापंथ समाज के सहयोग के लिए  आभार प्रकट किया ।  महिला मंडल  की अध्यक्षा मंजु बांठिया ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा स्नेह मिलन के आयोजन की प्रशंसा की आगे भी संस्कृति समारोह में सहयोग देने का विश्वास दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।