ढिकोला के नौगांवा विद्यालय में बाल समारोह आयोजित

0
148

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के ढिकोला पंचायत के नौगांवा के विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बाल समारोह अजीत किया एवं भामाशाह एवं विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांवा ढिकोला के विद्यालय में ग्राम वासियों एवं विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बाल समारोह आयोजित किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का एवं गांव के भामाशाह का सम्मान समारोह किया गया एवं विद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जानकारी के अनुसार शाहपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांवा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह समागम 2022-23 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य संवाददाता राजस्थान पत्रिका शाहपुरा महावीर प्रसाद मीणा रहे।

अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष रामदयाल गुर्जर ने की ।विशिष्ट अथिति ढिकोला प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। संस्था प्रधान बुद्धि प्रकाश लखारा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय के नामांकन भौतिक विकास एवं उपलब्धियों के बारे में बताया समारोह में कक्षा में उत्कृष्ट छात्रों एवं विद्यालय के कुल 15 भामाशाह का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई तथा जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों एवं पूर्व विद्यार्थियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन बुद्धि प्रकाश लखारा ने किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक इस्माइल खां सुरेंद्र कुमार गणपत लाल शिक्षिका अरुणा मौसमी अर्चना मोनू आशा समीम विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गोपाल गुर्जर भोजराज माली, बन्ना गुर्जर, श्यामसिंह यादव, रामकिशन गुर्जर, नारायण सिंह यादव आदि ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।