शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में बाल मेले का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र-छात्रा द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पेय पदार्थ, फल, चाय, कॉफी, आइसक्रीम, चॉकलेट, स्वीट कॉर्न, लस्सी, मसाला छाछ, पानीपुरी, भेलपुरी, फ्रेंच फ्राइज जैसे विभिन्न व्यंजनों का शाहपुरा नगर के सरकारी- गैर सरकारी विद्यालय एवं स्थानीय विद्यालय के अभिभावको ने लुफ्त उठाया मेले में सुंदर रंगोली, मेहंदी, जादू, मोमबत्ती प्रतियोगिता भी आयोजित हुई साथ ही विद्यालय में चार हाउस वेदांत,नरेंद्र,रामकृष्ण और विवेकानंद के अनुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।