आज जब नवज्योति मूकबधिर एवम नेत्रहीन विशेष आवासीय विद्यालय में समाजसेवी मोहित बलाडीया ने दिव्यांग एवम नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काटा और उनको अपने हाथों से खिलाया तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। मोहित बलाडिया ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि समाज से हटकर कुछ अलग करने का जज्बा पैदा करता है। मूक-बधिर बच्चा किसी से कम नहीं होता है। इन बच्चों की मैमोरी पावर अन्य बच्चों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। इन बच्चों पर समाज के लोगों को ज्यादा ध्यान देना होगा। इसे लेकर जिंदगी को कोसने के बजाय उसके साथ जीने का सलीका सीखना चाहिए। अगर समाज का सही साथ मिले तो मूक-बधिर भी आसमान छू सकते हैं। जन्मदिन के अवसर पर फूड फॉर हंगर के चलते दिव्यांग बच्चों, परिवार जनों और क्लब सदस्यों के साथ केक काटकर बच्चों को खाना वितरित किया। नवज्योति मूकबधिर एवम नेत्रहीन विशेष आवासीय विद्यालय के बारे में बताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि ऐसे बच्चों को संभालने के लिए हनुमानगढ़ में भीष्म कौशिक और उनकी टीम है। ऐसे व्यक्तियों को नमन अभिनंदन करते हैं। आज के कार्यक्रम में रेनू बलाडीया, लायन मोहित बलाडीया,अनामिका बलाडीया, हिमांशु बलाडीया, लायन कमलजीत सैनी, लायन भारतेंदु सैनी, लायन राम निवास मंडन,लायन मेघराज गर्ग, लायन अनिल गगनेजा, लायन संजय सारस्वत, लायन गौरव उपाध्याय, एडवोकेट लायन नितिन छाबड़ा, लायन साहिल बलाडीया के साथ नवज्योति मूकबधिर एवम नेत्रहीन विशेष आवासीय विद्यालय की टीम मौजूद रही।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं