खेल-खेल में बच्चे सीखेंगे अंतरिक्ष का जटिल ज्ञान

0
103

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की गुड-डे डिफेंस सैनिक स्कूल देश की पहली ऐसी सैनिक स्कूल बनने जा रही है  जिसमें स्पेस एजुकेशन लैब को स्थापित किया जायेगा। इस हाई टेक लैब में प्लेनेट सिस्टम, रॉकेट, एयरक्राफ्ट और सेटेलाइटस के मॉडल्स प्रदर्शित किए जायेंगे। ये जानकारी स्कूल निदेशक दिनेश कुमार जुनेजा ने आज प्रेस वार्ता में साझा की। उन्होंने बताया कि 1976 में बयालीसवें संविधान संशोधन में, मौलिक कर्तव्यों के तहत अनुच्छेद 51 ए (एच) जोड़ा गया था जिसमें कहा गया है कि यह भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा कि वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जांच अर्थात जिज्ञासा और निरंतर सुधार की भावना विकसित करें। इसी के आधार पर स्टूडेंट्स में वैज्ञानिक चेतना और तर्क शक्ति को  विकसित करने के उद्देश्य से ये लैब स्थापित की जा रही है।

ये लैब स्कूल की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से  ड्रोन, रोबोटिक्स, 3 डी प्रिंटिंग, एयरक्राफ्ट और रॉकेट के मैकेनिज़्म के बारे में स्टूडेंट्स सहज रूप से समझ सकेंगे। लैब में प्लेनेट सिस्टम को नजदीक से जानने के साथ पानी के प्रेशर से रॉकेट को चलाने का जीवंत अनुभव भी स्टूडेंट्स के लिए रोमांचकारी होगा। श्री जुनेजा ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 के विजन को आगे ले जाते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत इस तरह के लैब तैयार किये जा रहे हैं जिससे खेल-खेल में बच्चे अंतरिक्ष विज्ञान के गूढ़ ज्ञान को सहज रूप से सीख पाएंगे।

जुनेजा ने बताया कि कक्षा 3 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए लर्निंग मॉड्यूल तैयार किये जायेंगे जिससे उनकी उम्र के हिसाब से उनकी तकनीकी समझ भी बढ़ सके। इस लैब के लिए व्योमिका स्पेस एजेंसी, नोएडा के साथ एक एमओयू साइन किया गया है जिसके माध्यम से 11 वीं एवं 12 वीं विज्ञान के स्टूडेंट्स को इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो)  के रिटायर्ड साइंटिस्ट करियर काउन्सलिंग कर उन्हें इंडियन स्पेस प्रोग्राम के लिए गाइडेंस देंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस की ओर से देश के चुनिंदा स्कूल्स को सैनिक स्कूल का दर्जा दिया गया है जिसमें गुड डे डिफेंस स्कूल भी शामिल है। स्कूल में एनसीसी यूनिट के जरिये स्टूडेंट्स में देशभक्ति का जज्बा जगाने के साथ उनमें लीडरशिप भी डेवेलप की जा रही है।

स्कूल ने आगामी शैक्षणिक सत्र में आईआईटी जेईई और नीट एक्जाम की तैयारी के लिए देश के प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट फिजिक्सवाला के साथ अनुबंध किया है जिससे स्कूल के स्टूडेंट्स को इन एक्जाम के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। राष्ट्र के सच्चे सपूत और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव स्कूल के चीफ मेंटर के रूप में जुड़े हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल पंकज उप्पल भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।