हनुमानगढ़ जंक्शन के सैक्रेड हार्ड स्कूल के बच्चों को आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगत नामदेव गुरुद्वारा का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही श्रद्धा और विश्वास के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका और जिज्ञासा से इस गुरुद्वारे के बारे में अध्यापकों से पूछा और भक्त नामदेव कोंन थे के बारे में भी अध्यापकों ने बच्चों को बताया और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का कहा । इस मौके पर बच्चों ने अनुशासन बनाए रखा और गुरुद्वारे का भरपूर लाभ उठाया एवं बच्चों ने गुरुद्वारे के ऐतिहासिक ज्ञान बटोरा ।बच्चों ने गुरुद्वारे में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ जयघोष करते हुए प्रवेश किया, फेरी लगाई, प्रसाद ग्रहण किया और अंत में जयघोष करते हुए विद्यालय वापस आये तथा इसके साथ-साथ इसी दिन विद्यालय में गुरु नानक जी का चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नानक देव जी की चित्र बनाए तथा उनकी शिक्षाओं को भी सुलेख के साथ लिखा एवं अध्यापकों ने भी श्री गुरु नानक देव के बारे में बच्चों को ज्ञान दिया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।