बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी गई

181

हनुमानगढ़। सरस्वती कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में बच्चों को जागरूक करने हेतु अध्यापिका उषा बब्बर द्वारा’सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’ मुहिम  के तहत बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी गई ।बच्चों को कई तरह की तस्वीरें दिखाकर यह समझाया गया कि किस प्रकार का स्पर्श हमारे लिए अच्छा है और किस प्रकार का स्पर्श हमारे लिए गलत है ।बच्चों को स्कूल के अंदर, स्कूल आते जाते हुए ,घर पर और अन्य जगहों पर अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के सुझाव दिए गये ।उन्हें छव,ळव ंदक ज्मसस का रूल समझाया गया कि अगर आपको कोई गलत स्पर्श करें तो जोर से उसका विरोध करें। वहां से भाग जाएं और किसी को बताएं।बच्चों को सुनसान व अंधेरे स्थान पर बिना किसी काम के जाने से बचने के लिए बताया।

छोटे बच्चों को सुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया ।उन्हें संदेश दिया कि हमें बुरे स्पर्श से डरना नहीं है बल्कि उसका मुकाबला करना है। हमारे दिनचर्या के बाकी कामों में भी जैसे ऑनलाइन ऑर्डर लेते समय  किसी को अंदर ना आने देना चाहिए किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन नंबर नहीं देना चाहिए। डॉक्टर से इलाज करवाते समय भी उसके स्पर्श को महसूस करने के बारे में समझाया ।बच्चों को बताया कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य उनकी किसी बात पर ध्यान नहीं देता हेल्पलाइन नंबर 1098 से सहायता ले सकते हैं। स्कूल के लगभग 300 बच्चों व 25 अध्यापिकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने उनके इस ज्ञानवर्धक व जागरूकता फैलाने वाली मुहिम की सराहना की व धन्यवाद किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।