जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री ध्यान साधक मुनि सुरेश कुमार हरनावां सहवर्ती मुनि संबोध कुमार मेधांश के सानिध्य में गुरूवार को लाड़ स्वाध्याय भवन में बच्चों की प्रतिभा को तराशने व प्रोत्साहन के लिए संचिना कला संस्थान के तत्वावधान में अणुव्रत बाल संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) के राजस्थान राज्य प्रभारी अभिषेक कोठारी, अणुव्रत समिति भीलवाड़ा की अध्यक्ष आनन्दबाला, मंत्री राजेश चोरड़िया, तेरापंथ सभा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष मदन टोडरवाल के आतिथ्य में आयोजित बाल संगम में स्थानीय बच्चों ने संचिना कला संस्थान के तत्वावधान में अपनी प्रस्तुतियां दी। इसमें कई बच्चों ने आकर्षक चित्र तैयार किये। एक बालक ने आचार्य महाप्रज्ञ का चित्र भी तैयार किया जो आकर्षक रहा। सभी संभागियों को अणुव्रत समिति की ओर से पारितोषिक तथा संचिना की ओर से प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा भेंट किये गये।
संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संचिना बच्चों की प्रतिभा को तराशने व प्रोत्साहन के लिए अनवरत कार्य कर रहा है। उन्होंने अणुव्रत बाल संगम कार्यक्रम को इसी की कड़ी बताया।
पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अणुविभा के राजस्थान राज्य प्रभारी अभिषेक कोठारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में बाल्यकाल में तनावमुक्त जीवन जीता है तथा यह उसके विकास की अवस्था होती है। हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है कि बाल्यावस्था में ही बच्चों को उसके अनुरूप अवसर मिले। इसके साथ ही उन्होंने संभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी काम को निर्धारित समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता रखने से ही सफलता के मार्ग पर आसानी से अग्रसर हो सकते हैं। कोठारी ने शाहपुरा में मुनिद्वय के प्रवास कार्यक्रम को करने व इस दौरान विविध नवाचारों के कार्यक्रम करने पर स्थानीय अणुव्रत समिति को बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।