भविष्य निर्माण के लिए नशे से दूर रहे बच्चे : जिला कलक्टर

0
174
– राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
– पोस्टर का किया विमोचन एवं कुमारी खुशबू को तम्बाकू कार्यक्रम की जिला ब्रॉड एम्बेसेडर बनाया
हनुमानगढ़। निरोगी राजस्थान के साकारात्मक पहल पर संभागीय आयुक्त श्री नीरज के. पवन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान ‘मंशा’ के तहत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वावधान में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी महाविद्यालय में संवेदीकरण कार्यक्रम जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह शेखावत, नशा एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी सोलंकी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक तरुण विजय, कुमारी खुशबू तथा ब्रह्मकुमारी शीला दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच संचालन नीपेन शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना व सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने मंशा कार्यक्रम एवं समाज में फैल रहे नशे जैसी कुरीति से दूर रहने के लिए बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने जीवन निर्माण एवं भविष्य को सही दिशा में ले जाने के लिए बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों के साथ अपनी जीवन की बातें सांझा की। भविष्य में उचित मार्गदर्शन के लिए समय-समय पर मिलने के लिए भी दरवाजे खुला होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अपने घरों में तम्बाकू का सेवन करने वालों को नशा ना करने देने का प्रयास करना चाहिए। इसके होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देनी चाहिए। प्यार एवं समझाइश से नशा ना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।