बच्चों ने दी बिपिन रावत सहित अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

0
364

हनुमानगढ़। भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रावत तथा 11 बहादुर सैनिक आफिसर शहीद हो गए। इन्हें नार्थ पॉइन्ट पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ में श्रद्धांजलि दी गई। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनकी देश सेवा और बलिदान को याद किया गया। ग्यारह जांबाज सैनिक ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्वाड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए. प्रदीप और हवलदार सतपाल को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। स्कूल की संस्थापक दिवाकर सिंह ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के असामयिक निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विद्यालय स्टाफ और छोटे छोटे बच्चों द्वारा मौन धारण कर विद्यालय परिवार की ओर से नम आंखों से दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल संतोष कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए जनरल बिपिन रावत के द्वारा समय-समय पर दिए गए उद्बोधन बच्चों को बताए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।