हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया सीमा भ्रमण

38
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बीएसएफ के सीमा क्षेत्र सादकी बॉर्डर फाज्लिका का भ्रमण करवाया गया। 64 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बॉर्डर क्षेत्र का परिभ्रमण किया । इस दौरान सादकी बॉर्डर पर बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा परेड में भाव-विभोर हुए जवान एवं अधिकारियों की मुस्तैदी एवं स्फूर्ति देखकर सभी जोश से लबारेब हो गए। चारों ओर के वातारण में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था। बीएसफ के जवानों देश के प्रति जज्बा देखते ही बनता था। इस दौरान बच्चों को शहीदो की समाधि असफवाला भी लेकर पहुंचे। जहां छात्र-छात्राओं को बीएसफ की कार्यशैली से रूबरू करवाया गया। बच्चों ने उत्सुकतावश जवानों से बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की। सीमा पर लगे तार व तैनात जवानों को राइफल के साथ गश्ती करते देख बच्चों में देशभक्ति की भावना जागी। बॉर्डर  का भ्रमण करने के बाद बच्चों व शिक्षकों को 55वीं बटालियन की समादेष्टा ने आभार जताया और कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने में हमेशा आगे रहते हैं और उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हैल्दी एवं स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान बच्चों को फोरेस्ट व्यू नेचर पार्क का भ्रमण करवाया गया। यहां इण्डियन रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रामनिवास मांडण ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। साथ ही बच्चों को बताया गया कि प्रकृति प्रदत्त चीजे हमारे चारों ओर मौजूद हैं जैसे वायु, जल, मृदा, वनस्पतियां एवं जीव जन्तु पर्यावरण के घटक है इन सब से मिलकर पर्यावरण की रचना हुई है। उन्होंने कहा की प्रकृति को नष्ट करके नहीं उसे सुरक्षित रखकर जीवन जीना हमारा दायित्व है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।