मूक बधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किये

0
50

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जयपुर के स्वाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता में नवज्योति मूक बधिर एवं अंध विद्याय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। मूक बधिर वर्ग में कुलदीप ने अपना लोहा मनवाया व 50 से अधिक अधिक खिलाड़ियों ने लम्बी कूद, शॉट पूट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार से पुनीत ने भी अपनी क्षमता का परिचय देते हुए कैरम बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राजस्थान उच्च न्यायलय के न्यायधिपति एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज भण्डारी ने अपने करकमलों से विजेता बच्चों को स्वर्ण पदक भेंट किये। बुधवार को खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुचने पर जिला कलक्टर कानाराम ने विजेता विशेष बच्चों को स्वागत करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नवज्योती संस्थान के संस्थापक भीष्म कौशिक, प्राचार्य बलवंत सिंह, विशेष शिक्षक राहुल कुमार, रोहिताश सैन मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।