गुड टच, बैड टच के बारे में बच्चों को किया जागरुक

0
99

हनुमानगढ़। मदान इंटरनेशनल स्कूल में श्ईनाया फाउंडेशन टीमश् की लीडर मोनिका तंवर पुत्री रंजीत कुमार तंवर ने छोटे बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में जागरुक किया। समझेंगे बच्चे तभी तो अपने हक के लिए लड़ेंगे बच्चे, पोस्को एक्ट और हैल्पलाइन नं 1098  छेड़छाड़ से संबंधित कानूनी जानकारी बच्चों तक पहुँचाई जा रही है। श्रीमती मोनिका तंवर ने बताया बेटियों की सुरक्षा एवं स्वाभिमान जैसे संवेदनशील विषय पर अधिकारी  2017 नवाचार  डॉ जितेंद्र कुमार सोनी  (आई ए स)  जो हनुमानगढ जिले धनासर गाँव से है ने एक अभियान शुरू किया, जिसे नाम दिया गया श् गुड दृ टच, बैड- टच, समझ स्पर्शं की चुप्पी तोड़ोश् ।उनके द्वारा लिखी गई किताब राजस्थानी में गांधीजी पर भलाई रो मारग,  किताब भरखमा , मेडल एवं टॉफी छात्रों को दिए गए। उन्होंने बच्चियों को सही व गलत स्पर्शं की जानकारी दी गई, साथ ही गलत के लिए अपनी आवाज उठाने के लिए जागृत करने के प्रयास किए गए। प्रधानाचार्य भावना मित्तल और विद्यालय प्रबंधक सुनील मदान ने उनके इस जागरूकता अभियान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।