बडेसरा मे आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चो व किशोरियों का किया टिकाकरण

0
307

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखण्ड क्षैत्र अंतर्गत फुलियाखुर्द पंचायत के बडेसरा में गुरूवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ पोषण दिवस मनाया गया कार्यक्रम के अन्तर्गत शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया। एएनएम राजन्ता कुमारी मीणा ने टीकाकरण किया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक सावरिया लाल जाट आशा सहयोगिन माया शर्मा , शकुंतला शर्मा ,राजाराम मीणा भी रिंकु बलाई ,सोनिया भील ,हरकु भील ,सायरी देवी , आदि मौजूद थे इस मौके पर आशा सहयोगिन माया शर्मा ने बच्चों की माताओं को कोरोना के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। वहीं एएनएम राजन्ता कुमारी मीणा ने बच्चों की माताओं से कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में एक बार मुफ्त में टीका अवश्य दिलाएं। टीका लगने से बच्चों का 06 प्रकार की जानलेवा बीमारी से बचाव होता है। इस दौरान 0 से 5 वर्ष के बच्चों के साथ किशोरी लड़कियों का भी टीकाकरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।