बाल कल्याण समिति का कार्यकाल पूर्ण, बच्चों में बांटी मिठाईयां व पाठयसामग्री

0
251

हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर समिति सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा, सदस्य अनुराधा सहारण, सदस्य सुमन सैनी ने हनुमानगढ़ टाउन में बालकों को कॉपी, पेंसिल ,फल, बिस्किट आदि चीजें वितरित की। सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने बताया की पिछले 1 वर्ष में समिति द्वारा बाल श्रम भिक्षावृत्ति पर रोकथाम के लिए समिति ने इस और  गंभीरता पूर्वक कार्य किए बाल श्रमिकों को भी मुक्त करवाया है और प्रकरण भी दर्ज किए हैं आज 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कच्ची बस्ती में बालकों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उनके परिजनों को प्रेरित किया व शिक्षा का महत्व समझाया तथा उनके परिजनों से बाल श्रम भिक्षावृत्ति आदि न करवाने की अपील की। बाल कल्याण समिति को बाल श्रम भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने, देखरेख व संरक्षण योग्य बालकों के पुनर्वास हेतु एवं  शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु राज्य सरकार ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरा करने के लिए हर समय तत्पर रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।