नाबालिक बेटियों के लापता होने की बाल कल्याण समिति ने ली जानकारी

0
115

हनुमानगढ़। गत दिनों जंक्शन भट्टा कॉलोनी से लापता हुई दो नाबालिक लड़कियों के बारे में जब बाल कल्याण समिति को जानकारी मिली तो तुरंत प्रभाव से बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा विजय सिंह चौहान सुमन सैनी द्वारा दोनों बेटियों के निवास पर जाकर परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनों ने बाल कल्याण समिति को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों बेटियों के लापता होने पर उन्हें जिस व्यक्ति पर शक है उसके बारे में जब परिजनों द्वारा बुधवार को जंक्शन थाना में जानकारी देने गए तो जंक्शन पुलिस द्वारा परिजनों को थाने से बाहर निकाल दिया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस दबाव में कार्य कर रही है जिस कारण उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति का नाम लेते ही परिजनों को थाने से बाहर निकाल दिया। जिसके पश्चात परिजनों द्वारा जंक्शन थाने के आगे बुधवार देर शाम को धरना लगा दिया था जिसके पश्चात पुलिस द्वारा नाम मात्र की कार्रवाई करते हुए परिजनों को घर भेजा। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि दोनों बेटियां नाबालिक है। और पुलिस द्वारा परिजनों के साथ उक्त रवैया के संबंध में समिति सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर इस मामले के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि जिस परिवार की बेटियां लापता हुई हैं उस परिवार की हालत काफी गंभीर है और सभी साक्ष्यों को देख समझ और परख कर बाल कल्याण समिति उक्त मामले में कार्रवाई करेगी। बाल कल्याण समिति सदस्य सुमंत सैनी ने बताया कि जिले में बेटियों के लापता और छेड़छाड़ की घटनाओं के संबंध में समिति सदस्य सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में सूचना देरी से मिलने का कारण मामला पेचीदा हो गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नाबालिक बच्चों से संबंधित घटनाओं की जानकारी तुरंत प्रभाव से बाल कल्याण समिति को दें जिससे कि तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।