हनुमानगढ़।पीलीबंगा तहसील के गांव बड़ोपल के बारानी चको के सेंकडो विधार्थियो द्वारा जान जोखिम में डालकर नाव पर सवार होकर घग्घर नदी को पार कर स्कुल जाने के मामले पर संघयान लेते हुए बाल कल्याण समिति सदस्यों द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र का अवलोकन करने के पश्चात बुधवार अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया से मिल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चो की सुरक्षा के लिए गोताखोर,लाइफ जैकेट की व्यवस्था अन्यथा घग्घर नदी के इस तरफ बच्चो के पढ़ने की वैकलिपक करते हुए स्कूल खुलवाने की मांग की।बाल कल्याण समिति सदस्यो ने बताया कि क्षेत्र के एक स्थानीय समाचार पत्र में इस मामले की जानकारी मिलने के पश्चात बाल कल्याण समिति सदस्यों ने बड़ोपल जाकर वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली तो पाया कि वास्तव में समस्या विकट है।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के लगभग 70 बच्चे लगभग 10 फुट गहरी नदी को पार कर नाव से निजी व सरकारी स्कूलों में पड़ने के लिए जाते है विडम्बना यह है कि किसी भी बच्चे को तैरना नही आता है जिससे साफ पता चलता है कि किसी भी समय कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसका इंतजार करने के बजाय दुर्घटनात को रोकने के लिए इतंजाम करने की आवश्यकता है।एडीएम प्रतिभा देवठिया ने इस सम्बंध में जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट विजय सिंह चौहान, अनुराधा सहारण,प्रेम शर्मा,सुमन आदि शामिल थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं